Likes
ज़िन्दगी अगर कुछ करना है या कुछ सीखना है तो वो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पूर्वी जिले में कार्य करे वो शख्स कभी ज़िंदगी मे कहीं मात नही खायेगा ये मेरा तजुर्बा हैं l इस विभाग में नॉकरी करने वाले कि गिनती आल राउंडर में की जाती हैं यहाँ पर बहोत कुछ है सीखने के लिए बसर्ते सीखने वाला शख्स का मन होना चाहिये कि मुझे यहाँ कुछ सीखना है l यहाँ पर हमारी जिला परियोजना अधिकारी व अन्य एसडीएम सर , एडीएम सर और बाकी सभी हमारे साथियों का बहोत ही सहयोग मिलता रहता है l
read more