Quality Austria Central Asia Assessor salaries in Bareilly
Annual salary range
Select experience
₹1.9
Lakh - ₹2.4
Lakhs
LowConfidence
Low confidence means that this average salary is based on data that was reported by very few people.
Salary of majority employees
Login to view
detailed salary insights
Average annual salary for most employees
Salary comparison with similar companies
Estimated monthly take-home salary
Interested in this particular role?
Last Updated:
9 Mar 2023
Assessor salary at Quality Austria Central Asia ranges between ₹1.9
Lakh
to ₹2.4
Lakhs
per year for employees with 2 years of experience. Salary
estimates are based on
1 latest salaries received
from various employees of Quality Austria Central Asia.
Top skills at Quality Austria Central Asia for Assessor
Hospital Administration
Hospital Management
Biotechnology
Medical
Hospital Administration
Medical
Hospital Management
Salary related reviews for Quality Austria Central Asia
Quality Engineer in
Dehradun
Full Time
·
Construction & Site Engineering Department
2.0
• posted on 14 Sep 2024
1.0
for Salary and Benefits
Likes
1-All head office senior staff is always support to junior staff.
2- salary is on time.
3-No support for junior staff and also have egoistic behaviours by HR whole department.
मैं सर्व साधारण (New Joining) को सूचित करना चाहता हूं कि
Quality Austria central aisa (QACA) कम्पनी में सैलरी को लेकर बहुत ही समस्याएं हैं जितनी मजदूरी एक मजदूर महीने में कमा लेता है उससे भी कम सैलरी इस कंपनी द्वारा अपने फ्रेशर और 2-3 साल के एक्सपीरियंस वाले ग्रेजुएट इंजीनियर को दिया जाता है और TA,DA की पॉलिसी इतनी बेकार है की जितने में एक मजदूर अपना गुजारा नहीं कर सकता है उस तरह की पॉलिसी इंजीनियर के लिए बना रखी है जो कि न जाने कितने सालों से चली आ रही है ।
काम का प्रेशर इतना ज्यादा है कि लगता है जैसे कम्पनी ने हमें बंधुवा मजदूर के तौर पर खरीद रखा है और 14-18 घंटे काम करवाया जाता है जबकि कंपनी की पॉलिसी में ड्यूटी के 8 घंटे ही मेंशन हैं,जिसका की अलग से कोई इनसेंटिव नहीं मिलता है ।
साथ ही कंपनी के HR डिपार्टमेंट (mini sharma,priyasha aich,abhishek rai ) से कभी किसी जूनियर स्टाफ को कोई सपोर्ट नहीं मिलता है न ही मेल का और न ही फोन कॉल का जवाब दिया जाता है HR टीम के दुर्व्यवहार को देखकर लगता है जैसे कि इनकी नजरों में जूनियर स्टाफ की कोई वैल्यू नहीं है हां इतना जरूर है कि जब किसी जूनियर स्टाफ का बुरा करना होता है तो ये लोग जयचंद सौरभ कोरी के भड़काने पर गीदड़ की तरह झुंड बनाकर एक साथ खड़े हो जाते हैं ।
और अगर में देहरादून सर्किल ऑफिस कि बात करूं तो इसमें एक जयचंद सौरभ कोरी(manager)नाम का एक ऐसा दूत है जो समय समय पर स्टाफ को ब्लैक मेल करने की कोशिश करता है साथ ही ऑफिस में और फोन कॉल पर जूनियर स्टाफ के साथ बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहता है और हर बार अपनी तानाशाही चलाता रहता है ।जिससे ऑफिस में यहां तक कि फील्ड स्टाफ में भी टॉक्सिक वातावरण उत्पन होता है और जूनियर स्टाफ डिमोटिवेट हो जाता है, जिससे समय समय पर कार्य की प्रगति अवरूद्ध हो जाती है जिसका मुख्य दोषी जयचंद सौरभ कोरी है लेकिन ये जूनियर स्टाफ को बेवजह blame करता रहता है।
सौरभ कोरी की नीतियां इतनी खराब है कि ये कभी भी अपनी गलती न मानते हुए अपनी सभी गलतियों का आरोप भी अपने जूनियर स्टाफ पर लगाता है और अपने मनमानी करते हुए तानाशाही वाला व्यवहार अपनाता रहता है साथ ही इंजीनियर से लेबर टाइप के काम भी करवाता रहता है जैसे कि लैब असिस्टेंट और ऑफिस ब्वॉय का काम।
अतः अंत में यही कहना चाहूंगा कि जयचंद सौरभ कोरी एक मैनेजर लेवल की स्किल न रखते हुए एक peon के criteria को भली भांति पूर्ण करता है क्योंकि ना ही ये अपनी किसी बात पर कायम रहता है और ना ही अपने जूनियर स्टाफ की समस्याओं को समझने का प्रयास करता है और न ही परिस्थितियों को मैनेज कर पता है बल्कि भड़का जरूर देता है।
हां एक बात जरूर है कि जो इस जयचंद की चमचा गिरी करेगा उसके लिए सभी छोटी-बड़ी गलतियां भी माफ है लेकिन जो जूनियर स्टाफ इसके कुनीतियों,तानाशाही का विरोध करेगा उसकी छोटी सी गलती पर ये उसको इतना ब्लैकमेल और टॉर्चर करता है कि उसका जीना हराम कर देगा जिस कारणवश जूनियर स्टाफ हताश होकर जॉब छोड़ने को मजबूर हो जाता है ।
और कंपनी में स्टाफ की शॉर्टेज रखी जाती है जिससे सभी जूनियर स्टाफ पर बहुत ज्यादा वर्क लोड बढ़ जाता है जिस कारण से जूनियर स्टाफ फिजिकली और मैंटली डिस्टर्ब हो जाता है।
नोट: इस कंपनी में सीनियर स्टाफ देहरादून सर्कल (जयचंद sourabh kori,ajay patanga),HR डिपार्टमैंट (mini sharma,priyasha aich,abhishek rai) or VP (nitin jain) सभी लोग जूनियर स्टाफ के साथ पॉलिटिक्स खेलते रहते है वो भी बिना तथ्य को जाने सिर्फ जयचंद सौरभ कोरी के कहने पर जिसकी की अपनी जुबान की कोई वैल्यू ही नहीं है ।
Company work as 3rd party so their is not any career only fresher candidates will work their
Dislikes
It have any drawback
They are not give the salary on candidates experience or Qualification they given all candidates 12K CTC if it is 10th pass or Btech passed or any experience . I speak freely if any body join private sector then they are not join QACA you do a security guard job but not join QACA
...ll send you everyday anywhere but they will not provide TA . only food is free . You salary will not come properly. Ot will not come properly . You will be alwaways in tention because of salary problem . Not recommended anyone to do job in this company
Quality Austria Central Asia Assessor Salaries in Bareilly
Quality Austria Central Asia Assessor salary in
Bareilly
ranges between ₹1.9
Lakh to ₹2.4
Lakhs. This is an estimate based on
latest salaries received from employees of Quality Austria Central Asia.