what is power plant, how many types we can generate the power
AnswerBot
1y
A power plant is a facility that generates electrical power. There are various types of power plants.
Power plants convert various forms of energy into electrical power.
Types of power plants include co...read more
अंकित सिंह पटेल
1mo
कोल पावर प्लांट कोल पावर प्लांट बिजली उत्पादन पारंपरिक तरीके से है। सीरम की मदद से इसमें पानी गर्म किया जाता है। इससे बनी स्टेम के उच्च डैब से टर्बाइन तेजी से घूमती है और बिजली का उत्पादन होता है।
VIPIN KUMAR
3y
कोल पावर प्लांट
कोल पावर प्लांट बिजली उत्पादन का परंपरागत तरीका है। इसमें कोयले की मदद से पानी गर्म किया जाता है। इससे बनी भाप के उच्च दाब से टरबाइन तेजी से घूमता है और बिजली का उत्पादन होता है।
हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पावर प्लांट
हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी पावर प्लांट ऐसी जगहों पर बनाए जाते हैं जहां तेजी से पानी का प्रवाह होता है। सबसे पहले बांध बना कर नदी के पानी को रोका जाता है। यह पानी तेजी से नीचे गिरता है। इसकी मदद से टरबाइन को घुमाया जाता है और बिजली उत्पादन होता है।
सौर ऊर्जा
सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना उन क्षेत्रों में की जाती है जहां पूरे साल सूरज की रोशनी पहुंचती है। सूर्य की किरणों को बिजली में बदलने के लिए फोटोवोल्टिक सेलों का उपयोग होता है। इससे एक बैटरी जुड़ी होती है जिसमें बिजली जमा होती है। सोलर फोटोवोल्टिक सेल से पैदा होने वाली बिजली दिष्ट धारा (डायरेक्ट करंट) के रूप में होती है।
पवन चक्की
पवन चक्की का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है जहां हवा की गति तेज होती है। पवन चक्की लगाने के लिए एक टावर के ऊपर पंखे लगाए जाता है। यह पंखा हवा की वजह से घूमता है। पंखे के साथ शाफ्ट की मदद से एक जेनेरेटर जुड़ा होता है। जेनरेटर के घूमने से बिजली उत्पादन होता है।
न्यूक्लियर पावर प्लांट
इस प्लांट में यूरेनियम-235 को ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यूरेनियम के परमाणुओं को विखंडित करने के लिए एटॉमिक रिएक्टर का इस्तेमाल होता है। इससे पैदा होने वाली उष्मा से भाप बनाई जाती है। इसी भाप से टरबाईन को घुमाया जाता है जिससे बिजली का उत्पादन होता है। एक किलो यूरेनियम 235 से उत्पन्न ऊर्जा 2700 क्विंटल कोयले जलाने से पैदा हुई ऊर्जा के बराबर होती है।
डीजल पावर प्लांट
डीजल पावर प्लांट की स्थापना उन जगहों पर की जाती है जहां कोयले और पानी की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में नहीं होती है। डीजल मोटर की मदद से जेनरेटर चलाया जाता है जो बिजली का उत्पादन करता है। यह एक तरह का वैकल्पिक साधन है। सिनेमा हॉल, घर, शादी-विवाह या किसी कार्यालय में आपात स्थिति में बिजली की आपूर्ति के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
नैचुरल गैस पावर प्लांट
नैचुरल गैस पावर प्लांट कोल थर्मल पावर प्लांट की तरह ही होता है। फर्क बस इतना है कि इसमें पानी को गर्म करने के लिए कोयले की जगह नैचुरल गैस का इस्तेमाल होता है। पानी गर्म होने के बाद भाप बनता है। उच्च दाब वाले भाप से टरबाइन घूमता है। और इससे बिजली उत्पादन होता है।
समुद्री लहर
समुद्र की लहरों से बिजली पैदा की जाती है। समुद्र किनारे दीवार या चट्टान में जेनरेटर और टरबाइन लगाया जाता है। (एक हौज बनाया जाता है जहां टरबाइन और जेनरेटर लगे होते हैं। लहरें जब हौज के भीतर आती है उसमें मौजूद पानी ऊपर उठता-गिरता है। इससे हौज के ऊपरी हिस्से में बनी जगह पर हवा तेजी से ऊपर-नीचे आती है।) लहरों के आने जाने पर टरबाइन दबाव से घूमता है और जेनरेटर चलने लगता है। बिजली पैदा होती है।
समुद्री तरंग
इस तरीके में लोहे के बड़े-बड़े पाइपों को स्प्रिंग के माध्यम से एक साथ जोड़ा जाता है। ये समुद्र की सतह पर तैरते रहते हैं। इनका आकार रेलगाड़ी के पांच डिब्बों के बराबर होता है। इनके अंदर मोटर तथा जेनरेटर लगे होते हैं। तरंगों की वजह से पाइप जब ऊपर नीचे होते हैं तो अंदर मौजूद मोटर चलने लगती है। मोटर से जेनेरेटर चलता है और बिजली उतपन्न होती है।
बायोमास से बिजली निर्माण
खेती, पशुपालन, उद्योग या वन क्षेत्र के उपयोग में काफी मात्रा में बायोमास सामग्री इकट्ठा होती है। कोल थर्मल पावर प्लांट की तरह ही इसका भी प्लांट होता है। फर्क ये है कि यहां कोयले की जगह बायोमास को जलाया जाता है और पानी को गर्म किया जाता है। पानी गर्म से होने से जो भाप बनती है उससे टरबाइन घूमता है और बिजली उत्पादन होता है।
जियो थर्मल पावर प्लांट
जैसे-जैसे पृथ्वी की गहराई में जाते हैं, धरती गर्म होती जाती है। एक स्थान वह भी आता है जहां गर्मी की वजह से सारे पदार्थ पिघल जाते हैं जिसे लावा कहते हैं। धरती के अंदर मौजूद इसी ताप के इस्तेमाल से बिजली बनाई जाती है। इसके लिए जमीन में कुएं खोदे जाते हैं। अंदर के गर्म पानी और उसकी भाप का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर टरबाइन घुमाया जाता है और बिजली बनाई जाती है।
रिपोर्ट रवि रंजन
सम्बंधित जानकारी
- मप्र में अब 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की सौगात, 150 यूनिट तक ही मिलेगा फायदा
- मध्य प्रदेश में लोगों को लगा बिजली का झटका, 7 फीसदी तक महंगी हुई बिजली
- दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, जानिए क्या होगा आप पर असर
- सरकार का बड़ा झटका, फ्री नहीं मिलेगी बिजली, पहले करना पड़ेगा भुगतान
- 'जनरल' को कैसे इंकार कर सकता है सिपाही (सिद्धू)
-
Add answer anonymously...
Top MSP Steel & Power Instrument & Control Engineer interview questions & answers
Popular interview questions of Instrument & Control Engineer
Top HR questions asked in MSP Steel & Power Instrument & Control Engineer
>
MSP Steel & Power Instrument & Control Engineer Interview Questions
Stay ahead in your career. Get AmbitionBox app
Helping over 1 Crore job seekers every month in choosing their right fit company
65 L+
Reviews
4 L+
Interviews
4 Cr+
Salaries
1 Cr+
Users/Month
Contribute to help millions
Get AmbitionBox app